देवास । शासन के निर्देशानुसार 21 मार्च से 4 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी रेलम बघेल के निर्देशन में देवास जिले की समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण पखवाड़ा अंतर्गत नियमित गतिविधियों का आयोजन विशेष रुप से किया जा रहा है,
महिला एवं बाल विकास (शहरी) परियोजना अधिकारी एम.एल.अहिरवार द्वारा पोषण पखवाड़े के बीते सप्ताह की थीम एनीमिया की रोकथाम एवं उपचार हेतु टेस्ट ट्रीट और टॉक के अंतर्गत बिलावली एव नौशराबाद स्कूल में स्कूली बच्चों ,किशोरियों एवं गर्भवती,धात्री में एनीमिया की रोकथाम कारण एवं उपचार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई ।
उक्त कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता,स्कूल शिक्षिका मीना शुक्ला,आशा भीड़े सुषमा तिवारी,पिंकी सोलंकी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्नेहलता गौड़,ममता बामनिया उपस्थित रही। परियोजना के सभी सेक्टरों में महिला बाल विकास पर्यवेक्षक रुकैया काजी, कविता सोनगरा,सीमा चौहान,सुषमा तायड़े एवं पार्वती मालवीय द्वारा पोषण पखवाड़ा अंतर्गत नियमित गतिविधियों का आयोजन समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर नियमित किया जा रहा है।