Breaking News

आबकारी विभाग ने दी कन्नोद क्षेत्र में दबिश,मय मदिरा के पकड़े आरोपी

कन्नौद । आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 17.03.2022 को कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर,जिला आबकारी अधिकारी श्रीमति वंदना पांडे के मार्ग दर्शन मे एवम् सहायक जिला आबकारी अधिकारी राघवेन्द्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व मे व्रत कन्नौद क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही की गई।वृत्त के ग्राम कुशमानिया,भिलाई,हतलाय आदि ग्रामों में उपलंभन की कार्यवाही की गई जिसमें, 04 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1 ) के तहत कायम कर विवेचना में लिये गए,कार्यवाही में 40 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 30 बोतल बीयर जप्त की गई,जप्त शुदा मदिरा का बाजार मूल्य 9000/ रूपये है।
आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक दिनेश भार्गव, आरक्षक राजेश जोशी,एवम् भगवत सिंह परते सम्मिलित थे।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …

error: Content is protected !!