Breaking News

21 सूत्रीय मांगों को लेकर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई देवास ने सौंपा ज्ञापन

देवास। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई देवास (म.प्र) द्वारा मजदूर दिवस के अवसर पर पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा गया। संघ के देवास जिलाअध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने बताया कि 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश की विभिन्न इकाईयों द्वारा पत्रकारों की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला व संभाग स्तर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन सौपा गया। देवास जिला इकाई द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौपा गया।
इस अवसर धर्मेंद्र पिपलोदिया,प्रताप ठाकुर,रघुनंदन समाधिया, दीपक नागोरिया,मुर्तुजा सैफी,धीरज सेन,वरुण राठौर सहित सदस्यगण विशेष तौर पर उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी चेतन राठौड़ जिला महासचिव देवास ने दी।

इन 21 मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में भोपाल के पत्रकार भवन की लीज डीड बहाल करने,पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने,पत्रकार आवास खाली कराने की समय सीमा हो,त्रिपक्षीय कमेटी शीघ्र गठित हो,श्रमविभाग के सहयोग से कमेटियां बने,संभाग व जिला स्तर पर प्रकोष्ठ बनाए जाएं,बेगारी प्रथा पर रोक लगे,डेस्क पर कार्यरत श्रमजीवी पत्रकारों को अधिमान्यता दी जाए,श्रद्धा निधि का लाभ इन्हें भी दिया जाए,बिना समिति की अनुशंसा पर अधिमान्यता कार्ड ना बनाए जाए,श्रमजीवी पत्रकार कल्याण आयोग का गठन हो,तहसील स्तर पर सूचना सहायक की नियुक्ति की जाए,तहसील स्तर पर अधिमान्यता जिला जनसंपर्क अधिकारी के अनुशंसा पर ही दी जाए,अधिमान्य पत्रकारों को क्या मिली रही है सुविधा..?, राज्य सरकार के विश्राम भवनों पर रुकने की सुविधा प्रदान की जाए,टोल नाकों पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्ड को मान्यता दी जाए, आवास समितियां बनाई जाए तथा पत्रकार भवन के लिए जमीन दी जाए, सदस्य संख्या के आधार पर समितियों में लिया जाए।
ज्ञापन में समाचार पत्रों तथा पत्रकारों को जीएसटी से मुक्त रखने,लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों की विज्ञापन नीति पर पुनः विचार करने की मांग की गई है। इसके साथ ही कतिपय संगठनों द्वारा अधिमान्य शब्द का दुरुपयोग करने पर सख्त कदम उठाये और कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!