Breaking News

11 नवम्बर को इनोवेटिव स्कूल मे मनाई जाएगी मौलाना आजाद की जयंती

देवास । 11 नवंबर 2022 को इनोवेटिव पब्लिक स्कूल प्रांगण में स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षामंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिवस राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर सज्जनसिंह वर्मा (विधायक),श्रीमंत गायत्रीराजे पवार (विधायक देवास) के मार्गदर्शन में आयोजित समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप डॉ.अब्दुल कदीर(डायरेक्टर शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट बीदर कर्नाटक),अमीन पठान(उपाध्यक्ष राजस्थान क्रिकेट बोर्ड)वाजिद खान(अन्तर्राष्ट्रीय नेल आर्टिस्ट),श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल(महापौर देवास)डॉ सनवर पटेल(प्रदेश प्रवक्ता भाजपा मप्र),रघुवीरसिंह बघेल (उपाध्यक्ष जिला पंचायत देवास),रवि जैन (सभापति नगर पालिक निगम देवास ),डॉ शादाब एहमद सिद्दीकी ( जिला आबकारी अधिकारी झाबुआ),दिनेश मिश्रा,शौकत हुसैन आदि उपस्थित रहेंगे | इस समारोह में शिक्षा,समाजसेवा खेल,कला एवं अन्य क्षेत्रों में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों और मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया जावेगा । साथ ही मप्र के 22 शहरों में आयोजित सामान्य ज्ञान, चित्रकला,भाषण और वर्किंग मॉडल प्रतियोगिताओं में विजेता उपविजेताओं को भी सम्मानित किया जावेगा । कार्यक्रम में समाज के गरीब एवं कमजोर वर्गों के शिक्षा में पिछड़ेपन को कैसे किया जाये इस विषय पर भी चर्चा की जावेंगी। आयोजन समिति के अंसार अहमद हाथीवाले,शब्बीर अहमद, सरफ़राज़ कुरैशी,मिर्ज़ा मुशाहिद बैग,शकील अहमद कादरी, डॉ जावेद खान,मो.मुजीव शाह एवं आयोजन समिति के सदस्यों की और से सभी गणमान्यजनों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए ।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!