शाजापुर । रविवार को एक निजी गार्डन में जल संसाधन विभाग से अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर शासकीय सेवा से सेवानिवृत होने पर विभाग द्वारा श्री अंबाराम बामनिया को विदाई दी। साथ ही परिवार के दिलीपसिंह बामनिया,अशोकसिंह बामनिया,सचिनसिंह बामनिया की ओर से अपने पैतृक गांव लौंदिया में सर्वप्रथम पिताजी द्वारा बनाए गए हमारे दादा,दादी, नाना,नानी,के मंदिर में पूजा अर्चना की गई,उसके बाद बैंड बग्गी से भव्य जुलूस निकाला। उसमें गांव के एवं रिश्तेदार लोगों ने खूब नाच गाकर खुशी मनाई गई । उसके एक दिन पहले निवास पर भव्य भजन संध्या का आयोजन भी हुआ जिसमें अंतराष्ट्रीय कबीर भजन गायक साथी धर्मेंद्र टिपानिया,सुमनसिंह मांगरोलिया, संतोष सारोलिया एवं अन्य साथियों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई,साथ में अभिनन्दन समारोह एवं स्नेहभोज का आयोजन किया गया । उसमें बामनिया परिवार की ओर अपने पिताश्री को समर्पित पंक्तियां ,पिता रोटी है,कपड़ा है,मकान है,पिता नन्हे से परिंदे का बड़ा आसमान है,पिता है तो तो घर में प्रतिफल राग है,पिता से मां की चूड़ी बिंदी और सुहाग है,पिता है तो बच्चों के सारे सपने अपने है,पिता है तो बाजार के सारे खिलौने अपने है,साथ ही परिवार की लाडली बिटिया पोती महक बामनिया ने अपने दादा दादी को चार पंक्तियां समर्पित की ।
उन्होंने लिखा कि दादा दादी का सबके जीवन में पूज्यनीय स्थान होता है पोते अनमोल ने लिखा कि हमारे दादा दादी हमारे माता पिता के जीवन निर्माता है और उनके योगदान के बिना,हम बच्चों के रूप में जीवन के बारे में इतना कुछ नहीं सिख पाते,पोते आर्यन,अद्विक,आस्तिक,ने लिखा कि दादा दादी को परिवार की रीढ़ माना जाता है और उन्हें ज्ञान,मार्गदर्शक ओर भावनात्मक समर्थन का स्त्रोत माना जाता है। सेवानिवृत श्री बामनिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि मेरे माता पिता अनपढ़ होने के बावजूद मुझे पढ़ाया लिखाया और इस काबिल बनाया कि मैं उनके आशीर्वाद से मै ये शासकीय सेवा में कार्य कर पाया हुँ सर्व समाज से विनम्र अनुरोध करता हुँ कि अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दे,क्योंकि शिक्षा वो शेरनी का दूध हे जो पियेगा वो दहाड़ेगा, और साथ ही संकल्प लिया कि हम परिवार सहित हमेशा,नर सेवा ही नारायण सेवा हे जो ताउम्र करते रहेंगे, प्रोग्राम में सर्व समाज के हजारों लोग शामिल हुए जिसमें विभाग के अधिकारीगण व समाजजनों ने श्री बामनिया को सौंफा शाल श्रीफल गिफ्ट देकर उनका नागरिक अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सर्व समाज जनसेवक संगठन के लोकसभा अध्यक्ष प्रमोद डोंगलिया एवं विशेष अतिथि के रूप में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री अनमोल टोप्पो रहे,साथ में एसडीओ पाटीदार,सब इंजीनियर जैन सहित विभाग के अन्य साथियों ने भी शिरकत की साथ ही काका साहब श्रीमान नारायण सिंह बामनिया,भेरूसिंह बामनिया,भुवाजी श्रीमती सौदरा बाई बेसरोदिया,अंबाराम बड़गुर्जर,समाजसेवी राजेश मालवीय छत्रपति टाइम्स के(संपादक),पूर्व जिला पंचायत सदस्य यशवंत केलोदिया,एडवोकेट राकेश चौहान,अभयसिंह राठौड़,डिप्टी रेंजर भेरूलाल अमलावतीय,अमृतलाल मालवीय,बाबूलाल गोयल,बद्री प्रसाद सौराष्ट्रीय,नागूलाल फुलेरा,भगीरथ सोलंकी,आदि हजारों लोग शामिल होकर समारोह को सफल बनाया, कार्यक्रम का संचालन,शिवनारायण धारिया एवं अनिल मालवीय ने किया आभार गोकुलसिंह बामनिया,जगदीश बामनिया,राहुल बामनिया ने माना।
