Breaking News

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की घोषणा फिल्म “छावा” मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री

देवास । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर रिलीज हुई हिन्दी फिल्म “छावा” को पूरे मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। यह फिल्म शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी के जीवन पर केन्द्रित है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को जबलपुर में स्टेडियम लोकार्पण कार्यक्रम में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि संभाजी महाराज ने अपने जीवन में सभी यातनाएं सहते हुए राष्ट्र और धर्म के लिए अपने प्राण दे दिए थे। छावा उन पर बनी ऐतिहासिक फिल्म है। यह फिल्म राष्ट्रप्रेम का संदेश देती है। शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज की देश भक्ति और उनके जीवन की विभिन्न महत्वपूर्ण घटनाओं से नागरिकों को परिचित करवाने के लिए मध्यप्रदेश में फिल्म टैक्स फ्री रहेगी।

About chhatrapati

Check Also

पार्षद टोप्पो ने कार्य करवाने के लिए पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री को सौंपा ज्ञापन

देवास। वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद अनुपम टोप्पो ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल …

error: Content is protected !!