जोधपुर । समता सैनिक दल भारत,राजस्थान प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष धर्मपाल बौद्ध व प्रदेश प्रधान एडवोकेट गोवर्धन जयपाल के निर्देश पर राष्ट्रीय महासचिव कमला भंवर बुगालिया व राष्ट्रीय सलाहाकार भंवर बुगालिया,समता सैनिक दल के जिलाध्यक्ष डाक्टर नवीन बौद्ध,जोधपुर निवासी राजेश्वर प्रताप पुत्र प्रदेशी प्रसाद को जोधपुर का ऐरिया कमांडर तथा स्वतंत्र लेखक मदनसालवी ओजस्वी को समता सैनिक दल का जोधपुर जिला प्रवक्ता नियुक्त करते हूए नियुक्ति पत्र प्रदान किये।विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की गई। स्वतंत्र लेखक मदन सालवी ओजस्वी ने समाज में अंधविश्वास आडंबर रूढीवाद से हो रहे लगातार नुकसान और इससे बचाव पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष डाक्टर नवीन बौद्ध,राष्ट्रीय महासचिव कमलाभंवर बुगालिया,एरिया कमांडर चोखा जोधपुर रामनारायण थिरोदा,लूणी अध्यक्ष समता सैनिक दल सुमन एम्पा,श्वेता रोडीवाल,श्रीमति अनुप्रिया जशोदा थिरोदा,डिम्पल चौखा,जसोदा मसुरिया,अजाक से बसन्त रोयल,राजेश्वर प्रताप कुडी एरिया कमांडर जोधपुर,स्वतंत्र लेखक व भारतीय दलित साहित्य अकादमी चितोडगढ जिलाध्यक्ष मदन सालवी ओजस्वी, प्रमोद सोनगरा,रितेश,गौरव आदि गणमान्य जागरूक जन उपस्थित थे। एरिया कमांडर नियुक्त होने पर राजेश्वरप्रताप को व जिला प्रवक्ता जोधपुर ओजस्वी को नियुक्त करने पर समता सैनिक दल ने प्रश्ननता व्यक्त की। इस दौरान ओजस्वी ने बताया कि 14 अप्रेल को बाबा साहेब की जयंती और भी अधिक विशालता से मनाएं जाने हेतु हमें तेयारी कर लेना है।
