Breaking News

आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही,800 पेटी अवैध शराब जब्त की


देवास।अलीराजपुर आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्यवाही में 800 पेटी अवैध शराब जब्त की। आयशर वाहन (MP 13 GA 7039) से यह शराब गुजरात भेजी जा रही थी। प्रारंभिक जांच में शराब देवास के एक लाइसेंसी ठेकेदार से जुड़ी पाई जा रही है। मुखबिर की सूचना पर जोबट रोड पर वाहन को रोका गया,जिसमें 6000 माउंट केन बीयर (9600 बल्क लीटर) की 800 पेटियां मिलीं। शराब की अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये है, जबकि वाहन की कीमत 5 लाख रुपये है।
विभाग ने मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वाहन चालक को गिरफ्तार किया। जांच में ठेकेदार की भूमिका पर भी संदेह जताया जा रहा है। प्रशासन अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है, और इस मामले से एक बड़े तस्करी नेटवर्क के उजागर होने की संभावना है। वहीं दूसरी और देवास के ठेकेदार से तार जुड़े होना ये साफ दर्शाता की देवास में अवैध शराब की तस्करी कितनी बड़ी मात्रा में की जा रही है बावजूद जिम्मेदार चुप बैठे हैं या अनजान बनने की कोशिश कर रहे हैं।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

महाशिवरात्रि पर हुई बाबा महांकाल की विशेष भस्मारती, अवंतिकानाथ का आशीर्वाद पाने उमडा जनसैलाब

उज्जैन । महाशिवरात्रि के अवसर पर आज सुबह बाबा महाकाल की विशेष भस्मआरती हुई। रात …

error: Content is protected !!