Breaking News

महाकुंभ जानेवाले यात्री ध्यान दें, प्रयागराज,नैनी,झूंसी जंक्शन से कैसे पकड़ सकेंगे ट्रेन


इंदौर। यूपी के प्रयागराज में लगे महाकुंभ को लेकर सनातनियों में गजब का उत्साह है। देशभर से लोग माघी पूर्णिमा पर स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं।
लाखों की संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने प्रयागराज के 8 प्रमुख स्टेशनों पर खास व्यवस्था की है। सभी स्टेशनों पर रेलवे ने एंट्री और एग्जिट के लिए प्लान बनाया है।

इस लेख में हम रेलवे का खास प्लान आपसे साझा करनेवाले हैं,जिससे किसी तरह की परेशानी न हो….

यहां से प्रवेश के बाद ऐसे पहुंचे संगम:—
प्रयागराज जंक्शन पर उतरने के बाद श्रद्धालुओं को प्लेटफॉर्म नंबर 1 से स्टेशन के अंदर लिया जा रहा है। भीड़ को देखते हुए आराम स्थल की व्यवस्था की गई है,जिससे वह वहां ठहर सकते हैं। उसके बाद एग्जिट के लिए प्लेटफॉर्म 10 पर व्यवस्था की गई है। यहां पहुंचने पर श्रद्धालुओं को सीधे सिविल लाइन से बाहर निकाल रहे हैं।
जानें प्रयागर जंक्शन की स्थिति:—-
प्रयाग जंक्शन पर उतरने वाले श्रद्धालुओं की भी सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। बैंक रोड की तरफ पड़ने वाले प्रयाग जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से श्रद्धालु एंट्री कर सकेंगे। उसके बाद ट्रेन के ही जरिए उनको छोटा बागड़ा रूट से महाकुंभ मेला पहुंचाया जा रहा है।
जानें झूंसी,नैनी और रामबाग रेलवे स्टेशन का हॉल:—-
नैनी जंक्शन, झूंसी जंक्शन और राम बाग रेलवे स्टेशन पर रेलवे की तरफ से इसी तरह की व्यवस्था की गई है। यहां आपको प्लेटफॉर्म नंबर 1 से ही एंट्री मिल सकेगी। उसके बाद दूसरी ओर यात्रियों को महाकुंभ की ओर लेकर जा रहे हैं।

300 स्पेशल ट्रेनों का हो रहा संचालन:—-
रेलवे की तरफ से लगभग 300 स्पेशल ट्रेनों को श्रद्धालुओं के लिए चलाया जा रहा है। इन ट्रेनों के जरिए श्रद्धालुओं को जनपद और स्टेशनों पर छोड़ा जा रहा है।

सतना से महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु:—-

रेलवे प्रशासन की माने तो उनके द्वारा अतिरिक्ति यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से सुबह जाने वाली पैसेंजर के जरिए करीब 12 सौ यात्रियों को प्रयागराज भेजा। जबकि सारनाथ में करीब 500 श्रद्धालु बैठाए हैं।इसके अलावा रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार सुबह से दोपहर तक में साढ़े तीन हजार मेलार्थियों को प्रयागराज के लिए रवाना हो चुके हैं। जबकि इतने यात्री प्रयागराज जाने के लिए जंक्शन में ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं।
सुविधा में बढ़ाए गार्ड:—-
प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए रेलवे की मांग पर जिला कलेक्टर डॉक्टर सतीश कुमार एस ने दस होमगार्ड के जवानों को रेलवे में कुंभ मेलार्थियों की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था में लगाया है। इसके अलावा साफ-सफाई व्यवस्था के लिए स्वच्छता कर्मी भी उपलब्ध कराए हैं।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

महाशिवरात्रि पर हुई बाबा महांकाल की विशेष भस्मारती, अवंतिकानाथ का आशीर्वाद पाने उमडा जनसैलाब

उज्जैन । महाशिवरात्रि के अवसर पर आज सुबह बाबा महाकाल की विशेष भस्मआरती हुई। रात …

error: Content is protected !!