Breaking News

देवास जिले में 54 गांव के नाम बदलेंगे.. रसलपुर होगा रामपुर.. मोहम्मदखेडा होगा मोहनखेडा..


देवास । मोहन सरकार नाम बदलने के अभियान को विस्तार दे चुकी हैं। मप्र में गांव-गांव के नाम बदले जा रहे हैं। अब देवास जिले के 54 नाम का प्रस्ताव मुख्यमंत्री मोहन यादव के समक्ष पीपलरावां की सभा में आया तो उन्होंने मंच से ही स्वीकृति दे दी । बोले जितने नाम बदलना हो,बदलवा लो । जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने विस्तार से इसके लिए 54 गांवों की सूची तैयार कर मुख्यमंत्री के समक्ष दी थी। जो नाम बदले जा रहे उसमें देवास का एक वार्ड रसलपुर भी हैं,इसका नया नाम रामपुर होगा । सबसे ज्यादा बदलाव ऊर्दू नाम वाले गांवों का होगा । उ.प्र. मुख्यमंत्री योगी की तर्ज पर एक कदम आगे बढते हुए गांव-गांव में ढूंढकर अब ऐसे गांवों के नाम बदले जा रहे हैं । इसके पहले सीएम उज्जैन में ऐसे कई गांवों के नाम बदल चुके हैं। मोहम्मदखेडा गांव अब मोहनखेडा होगा। पांचों विधानसभा में गांवों के नाम बदले जाएंगे,मुरादपुर बदलकर मुरलीपुर होगा,हैदरपुर बदलकर हीरापुर,श्मशाबाद बदकर श्यामपुर, स्माईलखेडी बदलकर ईश्वरपुर,नौसराबाद बदलकर अवधपुरी,अलीपुर बदलकर रामपुर होगा, ऐसे और भी नाम है जो बदले जाएंगे।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

महाशिवरात्रि पर हुई बाबा महांकाल की विशेष भस्मारती, अवंतिकानाथ का आशीर्वाद पाने उमडा जनसैलाब

उज्जैन । महाशिवरात्रि के अवसर पर आज सुबह बाबा महाकाल की विशेष भस्मआरती हुई। रात …

error: Content is protected !!