Breaking News

महाकुंभ स्नान के साथ, शहर के प्रमुख मार्गों से निकली भव्य ऐतिहासिक कलशयात्रा

देवास । नर्मदे युवा सेना द्वारा भव्य ऐतिहासिक कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल प्रयागराज महाकुंभ से त्रिवेणी संगम का पवित्र जल कलश में लेकर आए। यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से भव्यता और श्रद्धा के साथ निकाली गई। यात्रा के मध्य में अमृत स्नान की विशेष व्यवस्था की गई,जिससे देवास वासियों को महाकुंभ के दिव्य अमृत स्नान का लाभ भी प्राप्त हुआ। श्रद्धालुओं के लिए यह एक आस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण अनुभव रहा। यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं अपने मस्तक पर आस्था कलश धारण कर सम्मिलित हुई और पूर्ण भक्ति भाव के साथ इस पावन अवसर का हिस्सा बने। धार्मिक ध्वज, ढोल-नगाड़ों और भजनों के संग शहर भक्तिमय माहौल में रंगा नजर आया।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

कथा वाचक देविका पटेल को स्थानीय युवकों ने रोका, बोले ब्राह्मण नहीं हो, कथा नहीं सुना सकती, पुलिस ने अब सात युवकों पर किया केस दर्ज

जबलपुर । महिला कथावाचक का उसकी जाति के आधार पर विरोध करने वाले युवकों पर …