Breaking News

कलेक्टर ऋतुराजसिंह ने नगर निगम के कार्यो की समीक्षा की, कचरा जलाने पर प्रतिबंध लगायें, प्रात: 6 बजे से प्रात: 10 बजे तक स्वच्छता निरीक्षक एवं दरोगा अपने अपने क्षेत्रो की सतत मानिटरिंग करें

देवास । कलेक्टर ऋतुराजसिंह ने नगर निगम द्वारा शहर में किये जाने वाले विभिन्न कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान विकास योजनाओं की प्रगति एवं प्रस्तावित विकास योजनाओं के साथ स्वच्छ भारत मिशन, माताजी टेकरी विकास सहसौंदर्यिकरण योजना, जल वितरण व्यवस्था,सिवरेज योजना,नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम,एनसीएपी फाईनेशियल,प्रधानमंत्री स्वनिधि, मुख्यमंत्री संबंल योजना,कालोनी सेल,प्रधानमंत्री आवास योजना,दीनदयाल रसोई योजना की समीक्षा कर समयावधि में कार्य के निर्देश दिए। बैठक मे आयुक्त रजनीश कसेरा सहित निगम के समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
बैठक मे शहर की स्वच्छता,वेस्ट प्रोसेसिंग डिपोजल,वेस्ट कलेक्शन सिस्टम,सीएनडी वेस्ट कलेक्शन,बायोरेमीडियेशन प्रोजेक्ट,सीटीपीटी युरिन्स, स्वीपींग क्लीनिंग के बारे मे जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री सिंह ने निगम के स्वास्थ्य अधिकारी व स्वास्थ्य निरीक्षकों को निर्देश दिए कि शहर मे कही भी कचरा एकत्रित नही हो पाये,कचरा जलाने पर प्रतिबंध लगायें। प्रात: 6 बजे से प्रात: 10 बजे तक स्वच्छता निरीक्षक एवं दरोगा अपने अपने क्षेत्रो की सतत मानिटरिंग करें। जो लोग गंदगी फैलाते है उन्हे नियमों के प्रावधानों अन्तर्गत दंडित करें। मुख्य मार्गो की सफाई व्यवस्था चाक चौबंद बनी रहे। बैठक मे सिहंस्थ 2028 के प्रस्तावित विकास कार्यो मे मंदिरों एवं स्मारकों के नवीनीकरण एवं अन्य विकास योजनाओं मे चामुण्डा माता मंदिर परिसर मे अधोसंरचना विकास कार्य, टेकरी सौंदर्यिकरण कार्य एवं उज्जैन रोड पर भव्य देवीलोक द्वार निर्माण,गंगा बावडी मंदिर देवास मे नवीनीकरण विकास कार्य, गणेश मंदिर नागदा तक पहुंच मार्ग एवं मंदिर अधोसंरचना/ नवीनीकरण विकास कार्य, बिलावली मंदिर नवीनीकरण विकास कार्य, धुनी मार्ग निर्माण कार्य तथा मेंढकी नाला पर स्टॉप डेम एवं इंटेकवेल का निर्माण,देवास रेलवे स्टेशन का एप्रोच रोड चौडीकरण कार्य,देवास नगर के फायर स्टेशन का उन्नयन कार्य,नवीन ईटावा बसस्टेण्ड निर्माण कार्य, कलेक्टर द्वारा माताजी टेकरी के सौदर्यिकरण एवं विकास कार्य,बिलावली महादेव मंदिर,नागदा गणेश मंदिर के कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये गये।
कलेक्टर श्री सिंह ने शहर की पेयजल वितरण व्यवस्था की समीक्षा की गई तथा प्रतिदिन जल वितरण कितनी मात्रा मे किया जा रहा है की जानकारी संबंधितों से ली। बैठक में क्षिप्रा नदी व राजानल से 37 एमएलडी एवं 3 एमएलडी पानी वितरण करने,20 पानी की टंकियों, वर्तमान पेयजल वितरण व्यवस्था 45 वार्डो मे करने प्रतिदिन प्रति व्यक्ति औसतन पानी प्रदाय,नलकूप,हेण्ड पम्प,नल संयोजन,पेयजल योजना के संचालन व संधारण की स्थितियों की जानकारी दी गई।
बैठक मे विद्युत विभाग के कार्यो मे शहर की प्रकाश व्यवस्थाओं मे स्ट्रीट लाईट,स्ट्रीट पोल,स्वीचिंग पाईप,विद्युत संयोजन संख्या,एचटीएलआई संयोजन सहित स्टाफ की आद्यतन स्थिती से अवगत कराया। इसके अतिरिक्त डे एनयुएलएम की हितग्राही मूलक योजना लक्ष्य व प्रगति, प्रधानमंत्री स्वनिधि लक्ष्य स्वीकृति प्रगति,स्वनिधि समृधि योजना,दीनदयाल रसोई योजना केन्द्र,आश्रय स्थलों,मुख्यमंत्री जनकल्याण संबंध के हितग्राही व लाभान्वित हितग्राहियों की,अंत्येष्टी सहायता,अनुग्रह सहायता,दुर्घटना मृत्यु,म.प्र. एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल योजनाओं की भी समीक्षा कलेक्टर द्वारा की गई।
बैठक मे कलेक्टर श्री सिंह द्वारा देवास निगम सीमा क्षेत्र मे वैध,अनाधिकृत कालोनियों की जानकारी ली गई। वर्ष 2016 के पश्चात अनाधिकृत कालोनियों पर पुलिस प्राथमिकी व अन्य विभागीय कार्यवाही की भी जानकारी ली गई। कमजोर व निम्न वर्ग के लोगो के भूखण्ड भी कालोनाईजर द्वारा विक्रय की जानकारी ली गई तथा त्वरित गति से इस पर कार्यवाही करने के निर्देश आयुक्त को दिये गये। बैठक मे राजस्व विभाग ने निगम की संपत्तियो की जानकारी दी जिसमे निगम स्वामित्व की संपत्ति मे दुकानों की जानकारी ली गई। जिसमे 300 निगम स्वामित्व की दुकाने है इनके किराये की जानकारी लेने पर किराये की राशि कम होने से दरों के निर्धारण मे वृद्धि करने के प्रस्ताव को निगम परिषद की बैठक मे रखने हेतु कहा गया। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रीन बेल्ट की भूमि के साथ ही परियोजना शाखा की योजनाओं की समीक्षा मे 3 झोन कार्यालय निर्माण, भगवती द्वार सराय, एमआर रोड व अन्य कार्यो की प्रगति के बारे मे तथा इनकी ऐजेंसियों की जानकारी ली तथा एमआर रोड निर्माण को प्राथमिकता से करने के भी निर्देश दिये गये। बैठक मे कलेक्टर श्री सिंह द्वारा शहर सिवरेज नेटवर्क की जानकारी ली गई। बैठक में बताया गया कि वर्तमान सिवरेज लाईन के अलावा अमृत—2 मे 180 किलो मीटर सिवरेज लाईन बिछाई जा रही है। 3 एसटीपी, एक एवं आधा एमएलडी के निर्मित होगें तथा 30 हजार घरों का इससे जोडा जावेगा। सम्पूर्ण शहर मे सिवरेज नेटवर्क अमृत—2 के द्वितीय चरण मे पूर्ण हो सकेगा। बैठक मे कलेक्टर ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था सुगम व शहर साफ सुथरा व सुन्दर दिखे इस हेतु मुख्य मार्गो पर गुमटीयां नही लगें। बैठक मे निगम के बजट मे आय व्यय तथा राजस्व के बारे मे भी अवगत कराया गया तथा अग्निश्मन व्यवस्था, संजीवनी क्लीनिक योजना की भी जानकारी ली गई। बैठक मे निगम लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, सहायक यंत्री इंदुभारती,जगदीश वर्मा,सौरभ त्रिपाठी, मुशाहीद हन्फी,दिनेश चौहान,स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया,उपयंत्री दिलीप मालवीय,राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक,कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पवार,हेमन्त उबनारे, हरेन्द्रसिह ठाकुर,ओमप्रकाश पथरोड,सुर्यप्रकाश तिवारी, रणजीतसिह पंजाबी,विशाल जोशी,विशाल जगताप आदि सहित निगम अधिकारी उपस्थित रहे।

About chhatrapati

Check Also

महाशिवरात्रि पर हुई बाबा महांकाल की विशेष भस्मारती, अवंतिकानाथ का आशीर्वाद पाने उमडा जनसैलाब

उज्जैन । महाशिवरात्रि के अवसर पर आज सुबह बाबा महाकाल की विशेष भस्मआरती हुई। रात …

error: Content is protected !!