देवास । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हिंद रक्षक संगठन के बैनर तले स्थानीय नावेल्टी चौराहा पर 15 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर भव्य पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया जा रहा है। इस अवसर पर जहां सुबह पतंग, डोर, तिल-गुड़ का वितरण किया जाएगा। वहीं शाम को देश भर के नामी कवि अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे । उक्त जानकारी देते हुए हिंद रक्षक संगठन के जिला संयोजक एवं नेता सत्तापक्ष मनीष सेन ने बताया कि पतंग महोत्सव का यह 21 वां वर्ष है। महोत्सव के अंतर्गत 15 जनवरी को सुबह 11 बजे नावेल्टी चौराहा पर बच्चों को पतंग, डोर का वितरण किया जाएगा। वहीं सनातन धर्म की परंपरा अनुसार संक्रांति पर्व पर तिल-गुड़ का वितरण किया जाएगा। इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए संगठन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है । सेन ने बताया कि गत वर्ष संगठन द्वारा एक शाम भगवा के नाम कार्यक्रम का आयोजन कर शहनाज अख्तर की भजन संध्या आयोजित की गई थी। इस वर्ष अयोध्या में प्रभु श्रीराम आ रहे है, इसी को देखते हुए 15 जनवरी की रात 8 बजे से स्थानीय नावेल्टी चौराहा पर ‘एक शाम रात नाम’ कवि सम्मेलन का आयोजन भी होगा। जिसमें सरदार प्रताप फौजदार राष्ट्रवादी कवि लाफ्टर चैम्पियन दिल्ली, योगेंद्र शर्मा वीर रस भीलवाड़ा, गौरव चौहान ओजस्वी कवि इटावा उत्तरप्रदेश, दिनेश देशी घी हास्य बम बैरछा,डॉ.भुवन मोहिनी गीत-गजल इंदौर, मुन्ना बैटरी हास्य लाफ्टर चैम्पियन शो मंदसौर, देवकृष्ण व्यास ओजस्वी गीतकार देवास, श्रद्धा शौर्य वीरंगना स्वर नागपुर महाराष्ट्र एवं जगदीश सेन ओजस्वी कवि देवास द्वारा राष्ट्रवाद, हिंदुत्व व राममय रचनाओं की प्रस्तुति दी जाएगी। कवि सम्मेलन का संचालन राष्ट्रीय कवि शशिकांत यादव करेंगे। हिंद रक्षक संगठन के सदस्यों ने सनातनी धर्मप्रेमी जनता से पतंग महोत्सव एवं एक शाम राम के नाम आयोजन को सफल बनाने की अपील की है । अयोध्या को झांकी, मथुरा – काशी बाकी है संगठन के मनीष सेन ने बताया कि पतंग महोत्सव के माध्यम से हर वर्ष संदेश भी दिया जाता है । पूर्व में पतंगों पर स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ, बेटी बचाओ, दो गज की दूरी मास्क है जरूरी जैसे स्लोगन प्रसारित किए गए थे। इस वर्ष राम मंदिर निर्माण को देखते हुए पतंगों पर अयोध्या को झांकी, मथुरा-काशी बाकी है का स्लोगन प्रसारित किया जाएगा। उक्त पतंगें आकर्षण का केंद्र रहेगी।
हिंदूवादी नेता व संत बालकनाथ जी महाराज़ आएंगे संगठन के मनीष सेन ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। वहीं कार्यक्रम में कई अतिथियों का भी आगमन होगा। कार्यक्रम के लिए राजस्थान के हिंदूवादी नेता व संत बालकनाथ जी महाराज ने देवास आने के लिए स्वीकृति प्रदान की है। इनके अलावा भोपाल हुजूर के हिंदूवादी नेता व विधायक रामेश्वर शर्मा, देवास विधायक गायत्रीराजे पवार, हिंद रक्षक संगठन के राष्ट्रीय संयोजक एकलव्य सिंह गौड़ सहित देवास के कई नेतागण मौजूद होंगे ।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …