देवास। नगर निगम द्वारा शहर के मतदाताओं को जागरूक करने के लिये मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत नगर निगम द्वारा दिनांक 07 नवम्बर मंगलवार को मशाल रैली निकाली गई। मशाल रैली को जिला पंचायत सीईओ हिमांशु प्रजापति, आयुक्त रजनीश कसेरा, उपायुक्त वित्त पुनीत शुक्ला एवं उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया ने शाम 6 बजे जवाहर चौक से रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मशाल रैली प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई सयाजी द्वार पंहुची जहां शतप्रतिशत मतदान की शपथ दिलाकर रैली का समापन किया। आयुक्त रजनीश कसेरा ने बताया कि निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत आगामी 17 नवम्बर को होने वाले मतदान दिवस पर ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इस हेतु मशाल रैली का उद्देश्य मतदाता अपने मताधिकार का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर मतदान करें। इसी उद्देश्य से मशाल रैली निकाली गई। उपायुक्त ने बताया शासकीय अशासकीय संस्थाओं व निगम के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मशाल रैली में उपस्थित रहे। इस अवसर पर नोडल इंदूप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, जितेन्द्र सिसोदिया, दिलीप गर्ग, विजय जाधव, अशोक उपाध्याय, ब्रांड एम्बेसेडर महेश सोनी सर, उपयंत्री दिलीप मालवीया, सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस मशाल रैली से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश जन जन तक पंहुचाया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत निगम द्वारा नये नये नवाचार के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
Check Also
महाशिवरात्रि पर हुई बाबा महांकाल की विशेष भस्मारती, अवंतिकानाथ का आशीर्वाद पाने उमडा जनसैलाब
उज्जैन । महाशिवरात्रि के अवसर पर आज सुबह बाबा महाकाल की विशेष भस्मआरती हुई। रात …