देवास । नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशन में विगत दिनों नौ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कालूखेड़ी तालाब पर किया गया था। कालूखेड़ी तालाब में बड़ी मात्रा में दो दिवस तक प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ जिसमें प्रतिमाओं के साथ पूजन सामग्री एवं अन्य विसर्जन की जाने वाली सामग्रियों का भी तालाब में शहर वासियों द्वारा विसर्जन किया गया। आयुक्त ने तालाब की साफ सफाई को लेकर स्वास्थ अधिकारी जितेन्द्र सिसौदिया को निर्देश दिये थे। आयुक्त के निर्देशन में स्वास्थ निरीक्षक ओमप्रकाश पथरोड़ एवं उनकी टीम द्वारा विसर्जन के पश्चात तालाब के अन्दर एवं आस—पास के अनुपयोगी फैले हुए कचरे को एकत्रित किया गया तालाब के अन्दर से भी अनुपयोगी कचरे को निकाला गया तथा एकत्रित कचरे को निष्पादन हेतु ट्रेन्चिंग ग्राउण्ड पर भेजा गया व कालूखेड़ी तालाब की साफ सफाई की गई। साथ ही 01 नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के आयोजन को लेकर कलेक्टर कार्यालय प्रांगण की भी साफ सफाई की गई।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …