Breaking News

कालूखेड़ी तालाब पर की गई साफ सफाई

देवास । नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशन में विगत दिनों नौ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कालूखेड़ी तालाब पर किया गया था। कालूखेड़ी तालाब में बड़ी मात्रा में दो दिवस तक प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ जिसमें प्रतिमाओं के साथ पूजन सामग्री एवं अन्य विसर्जन की जाने वाली सामग्रियों का भी तालाब में शहर वासियों द्वारा विसर्जन किया गया। आयुक्त ने तालाब की साफ सफाई को लेकर स्वास्थ अधिकारी जितेन्द्र सिसौदिया को निर्देश दिये थे। आयुक्त के निर्देशन में स्वास्थ निरीक्षक ओमप्रकाश पथरोड़ एवं उनकी टीम द्वारा विसर्जन के पश्चात तालाब के अन्दर एवं आस—पास के अनुपयोगी फैले हुए कचरे को एकत्रित किया गया तालाब के अन्दर से भी अनुपयोगी कचरे को निकाला गया तथा एकत्रित कचरे को निष्पादन हेतु ट्रेन्चिंग ग्राउण्ड पर भेजा गया व कालूखेड़ी तालाब की साफ सफाई की गई। साथ ही 01 नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के आयोजन को लेकर कलेक्टर कार्यालय प्रांगण की भी साफ सफाई की गई।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास में नजूल अन्तर्गत राशि जमा नही करने पर प्रशासन ने कुर्क करने की कार्यवाही की

देवास । देवास नगर तहसीलदार ने बताया कि देवास जिले में राजस्व वसूली अन्तर्गत लगातार …