Breaking News

देशभक्ति के गीतों की गंगा जमुना से सराबोर स्वतंत्रता दिवस मनाया…


देवास । लव कुश सुर संगम संस्था देवास द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्था के गायक कलाकारों,संचालक, अनिल नाईक सहसंचालक रामजीत सिंह,मनीष उपाध्याय, जयंत रेडेकर,प्रीति चौधरी,रानी सोलंकी,जीवनलाल,गणेश तंवर,रानी तंवर,हरे राम सिंह राजपूत,हेमंतचाकणकर,शुभदा चाकणकर,राजेन्द्र वडनेरे, शहजाद पठान,शबनम पठान,संतोष भोसले,बसंत जैन, उषा धोटे,विशाल फाटे,विप्लव उपाध्याय,आशा दुबे, वेदप्रकाश चौरसिया,नीरज सेंगर,राजेंद्रपाल सिंह विरदी, शक्तिवर्धन निगम,कविता निगम,मोहन शर्मा, अजय दायमा,माधुरी दायमा,द्वारा देश भक्ति के गीतों की गंगा बहाकर श्रोताओं में जोश भर दिया. कल के श्रेष्ठ गायक महिला वर्ग में श्रीमती प्रीति चौधरी प्रथम एवं श्रीमती रानी तंवर द्वितीय, पुरुष वर्ग में वेदप्रकाश चौरसिया प्रथम तथा जयंत रेडेकर द्वितीय स्थान पर रहे, चारों विजेताओं को निर्णायक मिस्टर एंड मिसेस चाकणकर द्वारा शील्ड एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।अन्य सभी गायक कलाकारों को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए संस्था द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में संस्था के संचालक अनिल नायक द्वारा उपस्थित सभी श्रोताओं का स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के साथ आभार प्रकट किया।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

प्रमोद डोंगलिया देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोनीत….

देवास । सर्व समाज जनसेवक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 10 नवंबर 2024 को जयप्रभा कक्ष …

error: Content is protected !!