Breaking News

परिचय

इतिहास

छत्रपति टाइम्स के संस्थापक हमारे पितृपुरुष श्री मंशाराम जी मालवीय जिनके अथक प्रयास से छत्रपति टाइम्स आज इस मुकाम पर पहुंचा है। श्री मालवीय द्वारा इस समाचार पत्र के प्रकाशन के पूर्व अनेक समाचार पत्रों में अपनी लेखनी से सबकों आश्चर्य चकित किया है साथ ही संपादकीय भी की है, जिसमें मुंबई का साप्ताहिक ब्लिट्ज भी शामिल है हमेशा सफेदी स्वच्छता जिनकी पसंद रही शुरू से ही हमेशा सफेद पेंट शर्ट और हाथों में विल्स सिगरेट जिनकी पहचान रही श्री मालवीय द्वारा सन 1982 में साप्ताहिक छत्रपति टाइम्स की स्थापना की थी जिसे काफी समय तक साप्ताहिक समाचार पत्र के रूप में प्रकाशित कर अपनी पहचान को ऊंचाइयां दी आज श्री मालवीय के द्वारा रोपा गया पौधा आज पेड़ का स्वरूप ले चुका है और किसी परिचय का मोहताज नहीं है।


राजेश मालवीय जो अपने पिताश्री मंशाराम जी मालवीय के पदचिन्हो एवं मार्गदर्शन में आगे बढ़े। राजेश मालवीय द्वारा डबल एमए, एलएलबी की और कहीं नौकरी करना मुनासिब नहीं समझा । कुछ समय न्यायालय में वकालत कर पुनः पत्रकारिता के क्षेत्र में आ गए। और अपने पिता के पदचिन्हों पर चल पड़े राजेश मालवीय द्वारा अपने पिता के सामने ही अखबार का संचालन प्रारंभ किया और साप्ताहिक अखबार को दैनिक किया एवं फिर उसे वेबपोर्टल के रूप में विस्तार किया आज छत्रपति टाइम्स किसी परिचय का मोहताज नहीं राजेश मालवीय, आज म.प्र.शासन के अधिमान्य जिलास्तरीय पत्रकार भी है।
error: Content is protected !!