Breaking News

लुपिन  डायग्नोस्टिक्स ने कियासेंट्रल इंडिया में अपनी उपस्थिति का विस्तार

इंदौर। रीजनल रेफरेंस लैब काशुभारंभदेवास भारत,21 दिसंबर, 2022:वैश्विक फार्मा प्रमुख लुपिन.लिमिटेड(लुपिन) ने सेंट्रल इंडिया में अपनेविस्तार के एक हिस्से के रूप में मध्यप्रदेश के इंदौर में अपनी रीजनल रेफरेंस लैबके शुभारंभ की घोषणा की है। लुपिन डायग्नोस्टिक्स वर्तमान में भारत में 325+ ल्यूपीमित्र (लुपिन के फ्रैंचाइज़ी कलेक्शन सेंटर्स) और 23 लैब्स का संचालन करती है।इंदौर मेंयह विस्तार सस्ती कीमत पर उच्च गुणवत्ता, विश्वसनीयता और एडवांस टेस्टिंग सेंटर्स व होम कलेक्शनसुविधाओं तक पहुंच में सुधार के लिए, लुपिन डायग्नोस्टिक्सकी प्रतिबद्धता के अनुरूप किया गया है।रूटीन औरविशेष परीक्षणों के अलावा,लुपिन डायग्नोस्टिक्समॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक्स, साइटोजेनेटिक्स,फ्लो साइटोमेट्री,साइटोलॉजी,माइक्रोबायोलॉजी,सेरोलॉजी,हेमेटोलॉजी, इम्यूनोलॉजी,रूटीन बायोकैमिस्ट्री के साथ और भी बहुत कुछ देता है। येप्रयोगशालाएं योग्य क्लीनिकल एक्सपर्ट्स और ऑटोमेटेड सुव्यवस्थित प्रक्रियाओं सेलैस हैं ताकि मरीज अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी सहित उचित निर्णय ले सकें।इस लॉन्च पर बात करते हुए लुपिन डायग्नोस्टिक्स के चीफएग्जीक्यूटिवऑफिसररवींद्र कुमार ने कहा,”इंदौर में हमारी श्रेणी मेंसर्वश्रेष्ठ रीजनल रेफरेंस लैब का लॉन्च सेंट्रल इंडिया में हमारे विस्तार काप्रतीक है। इस क्षेत्र में इस लैब और कलेक्शन सेंटर्स के साथ,हम बेहतर पैथोलॉजीटेस्ट,क्यूरेटेड हेल्थ चेक पैकेज और मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक्स एडवांस टेस्टिंगसुविधाएं प्रदान करने की जिम्मेदारी लेते हैं।सटीकडायग्नोसिस, सही उपचार की पहचान करने की चाभी है। हमारा मिशन डॉक्टरों को उचित मूल्य परएडवांस और उच्च गुणवत्ता वाले डायग्नोस्टिक्स प्रदान करके सूचित निर्णय लेने मेंसक्षम बनाना है। हमारी व्यक्तिगत और इंटरैक्टिव स्मार्ट रिपोर्ट के माध्यम से,डॉक्टर और मरीज,हेल्थ पैरामीटर्स मेंऐतिहासिक पैटर्न का विश्लेषण कर सकते हैं और सबूतों के आधार पर उपचार के निर्णयोंका मार्गदर्शन ले सकते हैं।”लुपिन  डायग्नोस्टिक्स डॉक्टरों,रोगियों औरउपभोक्ताओं को डायग्नोस्टिक सेवाओं की एक विस्तृत रेंज प्रदान करता है। इसकी कुछउपभोक्ता-केंद्रित विशेषताओं में लाइव होम कलेक्शन बुकिंग और ट्रैकिंग, जीपीएस-युक्तटेम्प्रेचर-कंट्रोल्ड सैंपल मूवमेंट,प्रत्येक लैब की फ्री होम कलेक्शन,एनएबीएल मान्यता, स्मार्ट रिपोर्टऔर ट्रेंड रिपोर्ट विश्लेषण जैसी विशेषताएं शामिल हैं।कंपनी ने नवी मुंबई में विश्वस्तरीय उपकरण,ट्रेंड टेक्नोलॉजिस्ट्स और बहुत कठोर क्वालिटीकंट्रोल प्रोटोकॉल्स के द्वारा सहायता प्राप्त अनुभवी डॉक्टर्स के साथ, अत्याधुनिक 45,000 स्क्वायर फ़ीट कानेशनल रेफरेंस लैब स्थापित करके, अपने सफर की शुरुआत की थी।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!