देवास। अब नगर निगम के वार्डों में ही नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए चयनित स्थानों पर संजीवनी क्लीनिक खोले जाएंगे। नागरिकों को बेहतर इलाज सुविधाओं के लिए मप्र शासन ने शहरी क्षेत्रों में निगम के वार्डों में ही स्वास्थ्य लाभ मिले इस हेतु शासन योजना अनुसार संजीवनी क्लीनिक खोले जाने के लिए निर्देशित किया गया। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश शासन द्वारा नागरिकों को बीमारी के बेहतर इलाज हेतु वार्डों में चयनित 10 स्थानों पर नवीन संजीवनी क्लिनिक खोले जाने हैं। इसमें वार्ड क्रमांक 1,2,3,4, के अंतर्गत संत रविदास नगर,आवास नगर, वार्ड 15,16,17 के अंतर्गत संजय नगर,वार्ड 22,23,24, 25 के अंतर्गत जवाहर नगर,वार्ड 38,39,40 के अंतर्गत शांतिपुरा,वार्ड 26,27,28,29 के अंतर्गत सिविल लाइन रेलवे क्रासिंग के पास (शासकीय दीपक जोशी के निवास के पास),वार्ड 6,7,8,9, त्रिलोक नगर इटावा,वार्ड 34,35, 36 के अंतर्गत नाहर दरवाजा,रेवाबाग,वार्ड 44,45 के अंतर्गत नौसराबाद (नवीन पोली क्लीनिक) में नवीन संजीवनी क्लीनिक खोले जाएंगे।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …