देवास। भारत रत्न डॉ.बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ एवं संयुक्त मोर्चा द्वारा स्वाभिमान यात्रा निकाली गई। स्वाभिमान यात्रा बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 131वीं जयंती के उपलक्ष्य,गुरुवार को शाम 4 बजे नाहर दरवाजा से प्रारंभ होकर,जो शहर के प्रमुख मार्ग नयापुरा,शालिनी रोड़, घंटा घर, नॉवेल्टी चौराहा, तहसील चौराहा,सयाजी द्वार से एबी रोड़ होते हुए उज्जैन तिराहा स्थित डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर माल्यार्पण के साथ सम्पन्न हुई। यात्रा का स्वागत शहर के प्रमुख चौराहो पर पुष्पों से कीया गया।
स्वाभिमान यात्रा में संविधान की झांकी प्रमुख रुप से आकर्षण का केन्द्र रही,जुलुस में बग्गीयों पर महापुरुषों की छायाप्रति के साथ शामील हुई,ढोल-ताशे,डीजे की गाडीया आदि आकर्षण का केन्द्र रहें। यात्रा में उत्तर भाग से विजयगंज मंडी, रालामंडल,कवडी़,बजैपुर एंव शहरी क्षेत्र रैवाबाग,रविदास नगर, नेवरी-मानकुंड आदि ग्रामीण क्षैत्रों से रैली के रुप में शामिल हुऐ। इस यात्रा में प्रदेश व जिले के विभिन्न हिस्सो से पदाधिकारी व कार्यकर्ता रैली के रूप में बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
हम संगठन की ओर से यात्रा में पधारें समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ताओं और बाबा साहब अम्बेडकर जी के अनुयाईयों का सह्रदय आभार व्यक्त करते हैं।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …