देवास। भारतीय जनता पार्टी अजा मोर्चा के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर भाजपा दुवार जिला देवास उज्जैन चौराहे पर स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल एवं देवास विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पंवार एवं अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय दायमा की उपस्थिति में एवं अन्य पदाधिकारीयों के द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं से संवाद किया। साथ ही देवास जिले की 20 मंडलों में भी बड़े ही उत्साह पूर्वक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि असल में बाबा साहब के यही विचार थे कि कोई गरीब बगैर छत के खुले आसमान में न रहे। आज़ादी के 75 वर्ष बाद तक गरीबों को उनका हक दिलाने की चिंता कांग्रेस और उनके सहयोगियों ने कभी नहीं की। भाजपा की केंद्र की सरकार के द्वारा आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला योजना, अन्नपूर्णा योजना, प्रधानमंत्री आवास जैसी कल्याणकारी योजनाओं से बाबा साहब के विचारों को मोदी सरकार ने धरातल पर उतारा है। आज भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश कहा जाता है तो उसके पीछे बाबा साहब अंबेडकर जी का त्याग और उनके महान विचार हैं। भारत की एकता और अखण्डता के साथ ही पूरे देश को एकसूत्र में बांधने के उनके प्रयास प्रणम्य हैं। बाबा साहब समान समाज के निर्माण की बात करते थे। उन्होंने सामाजिक समरसता के लिए अजीवन संघर्ष किया। हमारी जिम्मेदारी बनती है कि उनके विचारों को आत्मसात कर हर वर्ग के उत्थान के लिए काम करें।
इस अवसर पर देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार,भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर समान समाज के निर्माण की बात करते थे। उन्होंने सामाजिक समरसता के लिए आजीवन संघर्ष किया। हमारी जिम्मेदारी बनती है कि उनके विचारों को आत्मसात कर हर वर्ग के उत्थान के लिए काम करें।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला संगठन प्रभारी गोपाल आचार्य भाजपा जिला महामंत्री राजेश यादव,मनीष सोलंकी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंकज धारू,विजेन्द्र राणा,भाजपा, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष जुगनु गोस्वामी,अजा मोर्चा महामंत्री मनीष दांगी,वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष शर्मा पुर्व महापोर, दुर्गेश अग्रवाल,कमल अहिरवार,धर्मेंद्रसिंह बैस, भाजपा अजा मोर्चा जिला मंत्री जितेन्द्र मालवीय बाबा,जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मालवीय,मंडल अध्यक्ष बाबु यादव,सोनु परमार, सचिन वर्मा,चंद्रप्रकाश सेरे,रिषी सोलंकी,शेलु मोरे, नरेशबाजीराव पाटोले व अजा मोर्चा के सभी सदस्य मौजुद रहें। उक्त जानकारी भाजपा जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी ने दी।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …