Breaking News

विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


देवास । इनोवेटिव पब्लिक स्कूल में चोइथराम अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र इंदौर एवं देवास यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 27 मार्च को नि:शुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। प्रात: 10 बजे से प्रारंभ स्वास्थ्य शिविर में चोइथराम हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर सगीर अहमद हृदय रोग डॉ.अम्बर मित्तल पेटरोग,डॉ विकास पंवार एवं श्रद्धा श्रीवास्तव नेरोलॉजिस्ट,डॉ सोहेल खान हड्डी रोग,डॉ सुषमा झामड स्त्री एवं प्रसूति रोग,डॉ रश्मि साद शिशु रोग, डॉक्टर विक्रम बलवानी फिजिशियन मेडिसिन, कोऑर्डिनेटर विनय दुबे का विशेष सहयोग रहा है,ब्लड प्रेशर,ईसीजी एवं शुगर आदि की जांच नि:शुल्क की गई। जिसमें कई मरीजों ने स्वास्थ्य चेकअप करा कर अनुभवी डॉक्टरों द्वारा उत्तम परामर्श एवम इलाज भी कराया और नि:शुल्क गोली,दवाई का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण देवास उपस्थित लोगों को विधिक सहायता एवं परामर्श उपलब्ध कराया गया जहां पर न्यायाधीश देवांश अग्रवाल के मार्गदर्शन में एडवोकेट चन्द्रपालसिंह सोलंकी एव जहाँगीर शेख द्वारा कानून संबंधी जानकारी दी गई । उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सज्जन वर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑल इंडिया कांग्रेस के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी सीपी मित्तल ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ,प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शौकत हुसैन थे । अतिथियों द्वारा शिविर का उद्घाटन फीता काटकर किया गया एवं अवलोकन किया एवं सभी ने अपने ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच कराई गई जिसमे सभी स्वस्थ पाए गए । शिविर में 357 नागरिकों ने स्वास्थ्य लाभ लिया और नि:शुल्क जांच कराई ,इलाज के बाद गोली दवाई का नि:शुल्क वितरण भी किया गया । स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन करने के लिये मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री दीपक जोशी भी उपस्थित हुए उन्होंने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया और सभी डॉक्टर और आयोजन समिति की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। स्वास्थ्य शिविर के समापन के अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमंत गायत्री राजे पवार विद्यायक देवास थी,कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व महापौर सुभाष शर्मा ने की,कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दुर्गेश अग्रवाल भाजपा नेता,रवि जैन भाजपा नेता,जुबेर शेख लाला प्रदेश मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा एवं परवेज शेख विनर जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा देवास थे । अतिथियों ने चोइथराम अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र इंदौर से आए सभी डॉक्टरो एवं उनकी टीम का स्वागत और अभिनंदन मोतियों की माला पहनाकर एवं पौधे देकर किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गायत्रीराजे पवार ने इनोवेटिव पब्लिक स्कूल के उन 14 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जिन्होंने डॉक्टर की उपाधि प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। अतिथियों का स्वागत संस्था के शब्बीर अहमद,राधेश्याम सोलंकी,रामेश्वर पटेल,मिर्जा मुशाहिद बैग, सैयद मकसूद अली,चंद्रपालसिंह सोलंकी,डॉ जावेद खान,मुजीब शाह,डॉक्टर जावेद अली,मुस्तुफा अहमद हाथीवाले,सलीम शेख,दिनेश मिश्रा,शकील कादरी,विशाल शर्मा,सुरेंद्र राठौर, आदित्य दुबे,शफीक अंसारी,मुज़म्मिल शेख,महशर अली जुगनू,आदि ने किया । विधायक ने इस अवसर पर 6 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कालोनी के मुख्य मार्ग के निर्माण की स्वीकृति की जानकारी दी। स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित मरीजों को खून पेशाब की जाँच और एक्सरे विनायक पैथोलॉजी द्वारा रियायाति दरों पर की जावेगी। इस अवसर पर एम 41 ब्लड डोनेशन ग्रुप की टीम ने सराहनीय कार्य किया। कार्यक्रम का संचालन सैयद मकसूद अली ने किया एवं आभार शकील पठान ने माना ।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …

error: Content is protected !!