देवास । आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 16.03.2022 को कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वन्दना पाण्डे के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी राघवेन्द्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व मे वृत्त सोनकच्छ मे ग्राम कुमारिया राव स्थित चाय दुकान पर एवं डाकबंगला रोड स्थित राजपूत ढाबे मे कार्यवाही की गई ।कार्यवाही में 30 पाव प्लेन देशी प्लेन मदिरा एवं 06 बोतल बियर कि गई । जप्त समस्त सामग्री की कीमत 3150 रु है । कार्यवाही में कुल 02 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये। एवं विदेशी मदिरा दुकान सोनकच्छ एवं विदेशी मदिरा दुकान भौरासा का निरीक्षण किया गया ।
आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री राजकुमारी मण्डलोई एवं आबकारी आरक्षक गोविंद बड़ावदिया एवं विकास गौतम सम्मिलित थे।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …