Breaking News

सुशासन दिवस पर व्याख्यानमाला का आयोजन

देवास । दिनांक 22.12.2022 को श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास में मध्यप्रदेश शासन के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के दृष्टिपथ कैलेण्डर के अनुसार सुशासन दिवस एवं हमारी ऐतिहासिक धरोहर विषय पर विशेष व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया । अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.रतनसिंह अनारे ने की । विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ.लता चुपकरिया ने सुशासन ऊर्थ एवं महत्व समझाते हुए कहा कि यह शासन के तरीके में गुणात्मक सुधार करने का सबसे सशक्त माध्यम है । इसमें उत्तरदायित्व,कानूनी बाध्यता पारदर्शिता,सूचना की उपलब्धता एवं दक्षता पर विशेष जोर दिया जाता है । प्रो.राजेन्द्र मराठा ने ऐतिहासिक धरोहर के रूप में विभिन्न धार्मिक स्थल विशेषकर जगन्नाथपुरी व ज्योतिलिंग के बारे में कहा कि इनका हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है । यह हमारी सभ्यता एवं संस्कृति की पहचान है । अतः इन सबके बारे में हमे पता होना चाहिए ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.सीमा सोनी ने किया तथा आभार निशा डाबर ने माना । कार्यक्रम में विद्यार्थियों की गरिमामय उपस्थिति रही । विशेष सहयोग श्री संतोष भरेवा का रहा ।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!