चापडा (सुनील योगी)। सोमवार को यज्ञ के आयोजन हेतु भूमि पूजन कर ध्वज चडाया गया एवं नगर में शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी जनता शामिल हुई
नगर चापड़ा में पंच कुंडीय यज्ञ के साथ संगीतमय नर्मदा पुराण कथा का आयोजन किया जायेगा इस हेतु सोमवार को यज्ञ स्थल पर ध्वज चडाया गया पूजन पण्डित नरेंद्र जोशी ने करवाया पंचकुंडीय महा यज्ञ में 25 जोडे भाग लेंगे
पांच जोड़ों का पंजीयन भी हो गया है एवं मुख्य जजमान की उछावनी बोली लगाई गई जिससे 31000हजार रु की बोली माखन नाहर डेरीया साहू की है । कार्यक्रम 17 जनवरी से 23 जनवरी तक होना है इसकी पूरी तैयारी हेतु यज्ञ स्थल पर भूमि पूजन कर की गई एवं नगर में शोभायात्रा निकाली गई नर्मदा के भव्य आगमन की तैयारी है
निश्चित रूप से मां नर्मदा का आशीर्वाद हाटपिपल्या सिंचाई योजना के रूप में देवास जिले को मिला है जिसमें सात तहसीलों को सिंचाई हेतु पानी मिलेगा योजना 4 वर्ष में पूरी होगी जिसका एवं एन टी कम्पनी ने लिया है इसी खुशी में संगीतमय नर्मदा पुराण कथा एवं पंच कुडात्मक यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है आयोजन कर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नागरिकों से आव्हान किया।
Check Also
देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए
देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …