बागली (सुनील योगी)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बागली द्वारा बागली के स्व कैलाश जोशी महाविद्यालय में चल अनियमितताओं को लेकर ज्ञापन प्राचार्य के एस परमार को सौंपा गया। जिसमे बताया गया कि छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कॉलेज में किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है कॉलेज में असामाजिक तत्वों का हस्तक्षेप लगातार जारी है,असामाजिक तत्व एवं मनचले कॉलेज की कक्षाओं में बिना रोक-टोक के आ जाते हैं। कालेज का स्टाफ माह में किसी भी दिन पूरा नहीं आता है । साथ ही यहां के कई प्रोफेसर शिक्षक एवं कर्मचारी अपने राजनीतिक वर्चस्व के चलते नगर में दुकानदारी एवं अन्य साइड बिजनेस करने में लगे हुए है जिसकी जांच की जाए क्योंकि वे कॉलेज में ड्यूटी नहीं निभाते है। आधे से अधिक स्टाफ नियमों का उल्लंघन करते हुए अप डाउन करते हैं जो महीने में मुश्किल से 8 दिन भी नहीं आते। छात्राओं की देखरेख के लिए के लिए गर्ल्स कॉमन रूम महाविद्यालय में सही ढंग से उपलब्ध करवाया जाए जिसमे साफ सफाई एवम छात्राओं की सुविधा स्वच्छता सामग्री उपलब्ध हो। महाविद्यालय के मेन गेट पर चपरासी वॉचमैन नही है जिसकी व्यवस्था की जाए। मेन गेट पर स्टॉप के कर्मचारी अपने निजी वाहन रख देते हैं जिससे असुविधा होती है। प्राचार्य प्रतिदिन नियमित कॉलेज समय पर उपस्थित रहे एवम किसी कारणवश अगर उन्हें बाहर जाना हो तो प्रभारी नियुक्त करके जाएं। कॉलेज के सभी छात्र छात्राओं के परिचय पत्र तुरंत बनवाया जाए एवं कालेज में केवल आईडी देखने के बाद ही किसी का प्रवेश हो। एबीवीपी के प्रांतीय सदस्य रितिका उपाध्याय ने ज्ञापन का वाचन किया एवं बताया कि यदि सात दिवस में उक्त समस्याओं का हल नहीं किया गया तो एबीवीपी उग्र आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी कालेज प्रशासन की होगी। एबीवीपी नगर अध्यक्ष मृत्युंजय गोस्वामी ने बताया कि कालेज प्रशासन को कई बार समस्याओं का हल करने के लिए निवेदन किया गया किंतु समस्याओं के हल की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ज्ञापन के समय नगर सह मंत्री रवि गुर्जर,महाविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक जयसवाल,महाविद्यालय मंत्री विजय राठौङ व महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राए उपस्थित थे।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …