बागली(सुनील योगी)। दीपावली पर्व के 1 दिन बाद ग्रहण आ जाने की वजह से दूसरे दिन सुहाग पड़वा गोवर्धन पूजा धोक पड़वा पर्व मनाया गया। इस दिन गोवंश पूजा के साथ गोबर से बने गोवर्धन महाराज की पूजा की गई वहीं सुहागन महिलाओं ने सुबह जल्दी उठकर गोवर्धननाथ मंदिर जाकर दर्शन लाभ लिया और पुरानी प्रथा बांस से बने टोकने को जलाकर प्रज्वलित अग्नि में हाथ तापकर अग्नि देवता से सुहाग के लिए आशीर्वाद लिया। बागली नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती आरती शिवहरे ने इस अवसर पर बागली नगरवासियों को पांच दिवसीय दीपोत्सव की बधाई देते हुए बताया कि शीत ऋतु का आगमन हो चुका है । दीपावली के दौरान पुराने गर्म कपड़े निकले हो परिवारों में तो उन्हें संभाल कर रखें, मौका आने पर जरूरतमंद परिवारों को गर्म कपड़े देकर मदद करें। विशेषकर शाल स्वेटर हाथ के मोजे पैर के मोजे टोपी आदि। नजदीक में बहुत सारी गरीब बस्तियों वाले गांव हैं। सामाजिक संस्थाओं से संपर्क कर जरूरतमंद लोगों तक गर्म कपड़े जरूर पहुंचाएं। साथ ही श्रीमती आरती विपिन तिवारी ने बताया कि वह नगर परिषद अधिकारियों से चर्चा करके बागली सामुदायिक अस्पताल केंद्र में भी लकड़ी की व्यवस्था करवाएंगे ताकि रात्रि में आने वाले मरीज और अन्य पीड़ित लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव जलाने में मदद मिले इसके लिए नगर से जुड़े परिवार भी आगे आए और लकड़ी का योगदान दें।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …