Breaking News

पहली बारिश ने खोली नगर निगम और पुर्व परिषद की पोल,फोन काल पर जनसम्पर्क छोड़ निर्दलीय महापौर प्रत्याशी मनीषा पंहुची लोगों के बीच,और अनेक महिलाओं का हाथ पकड़ करवाया रोड़ पार…..

देवास । शहर में सुबह सै शुरू हुई झमाझम बारिश ने शहर पोल खोलकर रख दी,शहर की एबी रोड,एमजी रोड़, मुक्तिधाम,एमजी हॉस्पिटल सहित निचली बस्तियों में पानी घुसा जहां नगर निगम द्वारा वार्ड वासियों की बात पर गौरकर पानी निकालने का प्रयास किया गया। लेकिन हम बात करें पुर्व महापौर व पुर्व पार्षदों की तो इस पहली बारिश ने पोल खोलते ये बता दिया कि पिछली परिषद द्वारा यहां भरपूर भ्रष्टाचार हुआ,जहाँ नाले थे उन्हें नालियों मे बदल दिया, जिससे सारा पानी और नालियों की गंदगी बहकर बाहर आ गई। जब भी महापौर प्रत्याशी मनीषा दीपक चौधरी जनसम्पर्क के दौरान भी लोगो से मिलती रही,लोगो की समस्याये सुनी, वार्ड क्रमांक 41 में भारी बारिश में फोन कर लोगो ने सुनाई समस्या। एक फोन पर गिरते पानी मे पहुंची प्रत्यासी। वही बारिश के दौरान दो पहिया वहांन चालक गिरते नजर आए। लगातार बारिश का दौर करीब 3 बजे तक जारी रहा।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …

error: Content is protected !!