भौरासा (पं.अभयदेव नागर)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में देवास जिले के बागली संभाग में चुनाव हुए जिला पंचायत में 10 सीटों पर कांग्रेस ने 9 सीट की जीत दर्ज करने के साथ ही भाजपा का सूपड़ा साफ करते हुए जीत का परचम लहराया है वही इस क्षेत्र के सबसे कांटेदार सीट मानी जाने वाली ग्राम पंचायत नेवरी में भी 5 प्रत्याशियों के बीच चुनाव लड़ा गया जिसमें देर रात तक मतगणना का दौर चलता रहा जिसमें विजई हुई श्रीमती प्रीति पति प्रदीप रावत के समकक्ष प्रतिद्वंद्वी के साथ कांटे की टक्कर में 27 वोटों से रावल विजय हुए इनके विजय होने पर भोरासा नगर से कार्य करता एवं मित्रगण इन्हें बधाई देने नेवरी पहुंचे जहां प्रदीप रावल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि ग्राम पंचायत में वर्षों से कई समस्याएं थी जिनकी निराकरण की समस्या को जनता को अवगत कराते हुए हमने पंचायत की समस्याओं पर चुनाव लड़ा था वह हमारी बात लोगों तक पहुंचाने में कामयाब हुए वहीं पंचायत के सभी मतदाताओं का आभार भी इन्होंने जताया नेवरी पंचायत में पानी की सबसे बड़ी समस्या को हल करने का आश्वासन दिया है इसी मुद्दे को लेकर चुनाव में आए थे व ग्राम की जो भी छोटी बड़ी समस्या है उन्हें सबसे पहले हमारी प्राथमिकता रहेगी कि हम उन्हें सबसे पहले हल करें।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …