देवास। 20 जून से चल रहे माँ चामुण्डा प्रकटोत्सव द्वितीय दिवस माँ चामुण्डा का पूजन अर्चन एवं अभिषेक किया गया। यज्ञाचार्य आचार्य सुभाष रावल कवड़ी वाले के आचार्यत्व में द्वारा विधिविधान से यज्ञ शाला में देव स्थापना कर आव्हान किया गया तथा माँ चामुण्डा का अंग पूजन किया गया। यज्ञ समिति के बसंतनाथ पुजारी ने बताया वैदिक पंडितों के सानिध्य में अग्रि स्थापना कर महायज्ञ प्रारंभ किया गया । यज्ञ में उपस्थित श्रद्धालुओं ने आहूति प्रदान की। प्रकटोत्सव की पूर्णाहूति पर जन सहयोग से भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …