Breaking News

ग्राम चंदाना में मनाया गया लाड़ली लक्ष्मी उत्सव

देवास । महिला बाल विकास विभाग द्वारा ग्रामीण परियोजना में लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है ,दिनांक 02/05/ 2022 से 11/05/ 2022 तक मध्य प्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास देवास श्रीमती रेलम बघेल के निर्देशन में एवं परियोजना अधिकारी शौभा चौधरी एवं सुपरवाइजर श्रीमती रचना गौड़ के मार्गदर्शन में सेक्टर के सभी केंद्र पर आयोजन किया जा रहा है लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में 8 मई को ग्राम चंदाना के सरपंच एवं शिप्रा मंडल अध्यक्ष पवनसिंह अंतरसिंह पवार की उपस्थिति में लाड़ली बालिकाओं का स्वागत कर स्वरुचि भोज का आयोजन किया तथा शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सचिव सिकंदर पटेल एवं रोजगार सहायक राहुल दुबे एवं ग्रामीण की मौजूदगी में सभी किशोरी बालिकाओं को एकत्रित कर स्वास्थ्य पोषण संबंधित जानकारी दी गई,एवं आयरन की नीली गोली खिलवायी गई,बालिकाओं को आयरन की गोली से होने वाले लाभों से अवगत कराया गया,अंकुरित आहार व पौष्टिक आहार की जानकारी दी गई । इस अवसर पर कार्यकर्ता श्रीमती रामसभा सिसौदिया एवं प्रिती जायसवाल के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहीं सेक्टर अंतर्गत सभी केंद्रों पर लाडली उत्सव का आयोजन किया जा रहा है एवं निर्देशअनुसार आयोजन किया जा रहा है सभी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका द्वारा केंद्रों की सजावट की गई। सहायिका मंजू चौहान एवं ममता बेगड़ा ने आभार व्यक्त किया ।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!