देवास । चामुंडा देवप्रबंध संस्थान समिति आए दिन इस तरह के निर्णय ले रही है कि माता टेकरी पर दर्शनार्थियों का दर्शन करना मुश्किल होता चला जा रहा है। कोरोनाकाल के पूर्व चामुंडा माता मंदिर के गर्भग्रह में सभी दर्शनार्थी जाते थे और दर्शन करते थे वहीं आरती में भाग लेने वाले नियमित भी गर्भ गृह में अंदर से ही माता की आरती करते थे। लेकिन कोरोना काल के दौरान यह सब व्यवस्था बंद कर दी गई। चुकी अब देश से कोरोना 99 ~ 99 प्रतिशत खत्म हो चुका है देश और प्रदेश के सभी मंदिरों में प्रवेश दिया जाने लगा है यहां तक कि महांकाल मंदिर में भी समय-समय पर गर्भग्रह में दर्शन की पूजा की अनुमति है। लेकिन देवास में मां चामुंडा देव प्रबंध सस्थान समिति का निर्णय राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बिल्कुल विपरीत होता है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी बताया कि दर्शनार्थियों के लगातार अनुरोध के बाद भी देवास प्रशासन ने आज तक चामुंडा माता के गर्भगृह में दर्शन और आरती की अनुमति नहीं दी है। बल्कि जब कुछ दिन पूर्व जनप्रतिनिधियों ने गर्भ ग्रह में प्रवेश को लेकर एसडीएम प्रदीप सोनी से मुलाकात की जहां विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार भी उपस्थिति थी तब उन्होंने विचार करने का आश्वासन दिया था । लेकिन गर्भ ग्रह में प्रवेश की अनुमति देने के बजाय उल्टे 200 रुपये का शुल्क निर्धारित कर दिया । कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि देवास स्थित माता की पहाड़ी पर दर्शनार्थियों का रोजाना इतना अधिक दबाव नहीं रहता है कि उन्हें गर्भ ग्रह में प्रवेश को लेकर कोई परेशानी हो जहां तक महांकाल मंदिर का सवाल है यहा रोजान हजारों दर्शनार्थी दर्शन करने आते हैं वहां यह व्यवस्था करना उचित है। बावजूद महाँकाल मंदिर में भी समय-समय पर दर्शनार्थियों को गर्भ ग्रह में प्रवेश दिया जाता हैं जिसका कोई शुल्क नहीं लिया जाता है । कांग्रेस नेताओं ने कहा कि चामुंडा देव प्रबंध संस्थान के अध्यक्ष कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने इस संदर्भ में क्या जनप्रतिनिधियों से चर्चा की इसमें सांसद एवं विधायक की सहमति है । अगर है तो यह निर्णय अनुचित है कांग्रेस मांग करती है कि मां के दरबार में सभी को पूजा और दर्शन की अनुमति दी जाय किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं रखा जाए।
ये खबर पुर्णतः काल्पनिक है
हमारे प्रतिनिधि ने जब प्रबंध समिति से चर्चा कि तो सचिव द्वारा बताया गया कि “सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा टेकरी पर गर्भ ग्रह में दर्शन हेतु शुल्क 200 रुपए लिए जाने की खबर का खंडन माँ चामुंडा शासकीय देवस्थान प्रबंध समिति द्वारा गर्भ ग्रह में प्रवेश हेतु 200 रुपए शुल्क की खबर पूर्णतः काल्पनिक है, मंदिर समिति द्वारा इस प्रकार का कोई शुल्क निर्धारित नही किया गया है ।