भौरासा (पं.अभयदेव नागर) । भौरासा होलिका दहन के बाद पूजन अर्चन करने के पश्चात उड़ा रंग गुलाल निकली गैर क्योंकि शास्त्रों हिंदू धर्म में होली का त्यौहार बेहद महत्वपूर्ण माना गया है जिसमें इस रंगों के त्यौहार को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना गया है क्योंकि इसे गमी के साथ-साथ खुशी और भाईचारे और आपसी सौहार्द का भी त्योहार माना गया है। मान्यता है कि सामाजिक तौर पर किसी घर में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो होली का त्यौहार जब तक होली का रंग नहीं डलता उस घर में शुभ कार्य नहीं होते हैं इसी मान्यता को चरितार्थ करते हुए भोरासा नगर में हर वर्ष गेर का आयोजन किया जाता है जोकि हर समाज द्वारा हर समाज वर्ग के साथ-साथ सार्वजनिक गैर भी निकाली जाती है जो कि जहां पर गमी होती है उस परिवार पर रंग डालकर नयें शुभ कार्य करने की शुरुआत होती है। रंगों का त्यौहार होली का धार्मिक महत्व बहुत अधिक है, यह त्यौहार सुख-समृद्धि, सौहार्द और भाईचारे के प्रतिक के रूप में देखा जाता है। दो साल तक सभी त्योहार कोरोना की लहर की भेंट चढ़ गए थे,दो साल से हर व्यक्ति के जेहन में त्यौहारों का उत्साह हिलोरें मार रहा था,वो मौका रंगों के त्योहार पर छलक उठा और अल सुबह से ही छोटे छोटे बाल बच्चो की टोलियां हाथों में रंगों की पिचकारियां लेकर निकल पड़ी। रंगों का त्यौहार होली पर एक दुसरे को जी भर कर खुब रंग लगाकर दो साल की कसर निकालकर पर्व मनाया और एक दूसरे को गले लगा कर व हाथ मिलाकर एवं बड़ों के चरण स्पर्श कर आशिर्वाद लिया और होली पर्व की बहुत बहुत बधाई दी।
अंचल में भी बच्चों से लेकर बड़ों बुजुर्गों, महिलाओं व पुरुषों में रंगोत्सव पुराने रंग में नजर आए। में गजब का उत्साह देखने को मिला। एक दूसरे को गुलाल से रंगने का एक बार फिर पुराने अंदाज में देखें गये। बच्चों ने रंग और पिचकारियों की जमकर खरीदारी की, और खुब मौज मस्ती की।गांवो की गलियों में ढोल ढमाकों के साथ गैर निकाली गई और हर समाज के नवयुवको द्वारा गांव में ढोल ढमाके के साथ बड़े ही धूमधाम से उत्साह भरे माहौल में गैर निकाली। गई। भांग के शौकिन नवयुवक मित्रों ने भांग,छाछ,मिश्री की ठंडाई बनाकर एक दूसरे को मान मनुहार करते हुए पिलाई मौज मस्ती झुमते हुए पर्व का आनंद लिया। पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए थाना प्रभारी हितेश पाटिल के द्वारा पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था रही चौराहे चौराहे पर पुलिस के जवान मुस्तैदी से राजभर मौजूद रहे
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …