भौरासा (पं.अभयदेव नागर)। भारतीय पुजारी महासंघ राष्ट्रीय समिति सदस्य जिला प्रभारी संत लीलाधर वैष्णव के नेतृत्व में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात कर पुजारियों की समस्याओं से अवगत कराया गया कि पुजारियों को किसान का दर्जा दिया जाए,किसानों की तरह पुजारियों को भी खाद सोसाइटिओं से खाद मिले बीज मिले और किसान क्रेडिट कार्ड भी पुजारियों का बने पुजारियों की इन्हीं मांगों को लेकर भोपाल में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को मांगपत्र सौंपा गया है जिसपर उन्होंने तुरंत अमल करने की बात कही है इस अवसर पर जिला संरक्षक लीलाधर वैष्णव जिला उपाध्यक्ष भगवान दास बैरागी,तहसील प्रभारी प्रेमदास बैरागी तहसील टोंकखुर्द अध्यक्ष सुभाष लीलाधर मंत्री एवं अन्य पुजारी जन उपस्थित रहे यह समस्या 30 से 40 वर्ष पुरानी है, मैं इसको दिखाता हूं और जल्द ही पुजारियों को खाद सोसाइटी से किसानों की तरह खाद बीज मिलने लगेगा। ऐसा आश्वासन पुजारी महासंघ के पुजारियों को मध्यप्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया है।
Check Also
देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए
देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …